Article

विवादित वीडियो मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कर्नाटक पुलिस का नोटिस

 09 May 2024

कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आपत्तिजनक एनिमेटेड वीडियो से जुड़े मामले को लेकर समन भेजा है। पुलिस ने नड्डा को एक हफ्ते के अंदर पेश होने का समय दिया है। नड्डा के साथ बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को भी पुलिस ने समन भेजा है। आप को बता दें कि बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने एक्स पर मुस्लिम को आरक्षण देने से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट क्या था। जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज़ कराई थी।



क्या है मामला


दरअसल कर्नाटक बीजेपी ने एक्स पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एनिमेटेड वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण पर जारी विवाद को मुद्दा बनाया गया है लेकिन वीडियो मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस को आपत्तिजनक रूप से पेश करता है। इसके खिलाफ शिकायत के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।



चुनाव आयोग ने एक्स को भी दिया था निर्देश


वडियो से जुड़े मामले को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक्स से आपत्तिजनक वीडियो  हटाने के निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि कर्नाटक बीजेपी द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया 'एनिमेटेड' वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है। इसलिए वीडियो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे।



कांग्रेस ने दर्ज़ की थी शिकायत 


कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग प्रभारी रमेश बाबू ने इस संबंध में चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो का ज़िक्र किया था जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एनिमेटेड पात्रों को दर्शाया गया है।


उन्होंने वीडियो के बारे में कहा था कि यह वीडियो न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अपराध भी है। रमेश बाबू ने कहा था कि इस तरह की वीडियो से समाज के बीच नफरत बढ़ती है। इस वीडियो एससी-एसटी समुदाय के सदस्यों को डराने धमकाने और उनकी छवि ख़राब करने का मामला स्पष्ट नजर आता हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग को तुरंत करवाई करनी चाहिए।